Not allowed to use saliva on the ball, England bowlers have resorted to applying back sweat to shine the ball in the ongoing first Test against the West Indies. England witnessed a disappointing second day on Thursday with West Indies bundling the visitors out for 204 in their first innings. And Wood admitted that they haven't had the best outing so far in the game. "Back sweat has been the major thing at the moment with saliva going out the window," Wood said. "Only your own, although we're mingling the back sweat a little on the ball, I've got some of Jimmy (Anderson's) and Jofra (Archer's)."
नए नियमों के साथ टेस्ट सीरीज शुरू हुई. कोरोना काल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट के लिए बड़ी बात और सबके मन में सवाल ये था कि आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने पर बैन लगा दिया है. ऐसे में गेंदबाज गेंद को शाइन करने के लिए क्या करेंगे. क्या तरीका अपनाया जा सकता है. इन सवालों के जवाब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दे दिया है और ये प्लान भी शानदार है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मार्क वुड ने कहा, ‘‘लार पर प्रतिबंध लगने के बाद अब पीठ का पसीना अहम बन गया है. केवल अपना पसीना हालांकि हम गेंद पर आपस में थोड़ा पसीना मिला रहे हैं. मुझे कुछ जिम्मी और जोफ्रा से मिला.
#England #WestIndies #JasonHolder